आरबीएल बैंक का फुल फॉर्म और पूरी डिटेल|Rbl Bank Details in Hindi

भारत की जनसंख्या 130 करोड़ है और इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद आज भी भारत में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास अपना सेविंग बैंक अकाउंट नहीं है। ऐसे लोगों की अधिकतम संख्या भारत के ग्रामीण इलाकों में है परंतु अब जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे वैसे ही भारत की बैंके ग्रामीण इलाकों में भी अपनी बैंक ब्रांच डाल रही हैं। इसके अलावा सरकारी बैंक के अलावा भारत के कुछ Private Bank भी भारत में अपना कार्य विस्तार कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आरबीएल बैंक के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आरबीएल बैंक का गठन पिछले कुछ सालों पहले ही हुआ है, इसलिए इस बैंक के बारे में जो भी जानकारी है वह अंग्रेजी भाषा में है।इसलिए आज हम आपको Rbl bank ke bare में जानकारी देने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आरबीएल बैंक का फुल फॉर्म क्या है?RBL बैंक में अकाउंट कैसे खोलें,RBL Bank credit card payment etc.


आरबीएल बैंक क्या है|RBL Bank History in Hindi


आरबीएल बैंक को रत्नाकर बैंक के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत के प्राइवेट सेक्टर की बैंक है। Rbl bank ka Headquarter mumbai me स्थित है।इस बैंक की स्थापना 1943 में की गई थी।वर्तमान के समय में आरबीएल बैंक की भारत में 266 शाखाएं हैं और इसके अलावा इसके कुल ग्राहक 4.9 मिलियन है, साथ ही पूरे देश में इसके 369 एटीएम स्थापित है। इस समय आरबीएल बैंक भारत के 20 राज्य में अपनी सेवाएं दे रही है।


आरबीएल बैंक सर्विस|Rbl Bank Service in Hindi 

आरबीएल बैंक निम्नलिखित सर्विस प्रदान करती है।

corporate and institutional banking

commercial banking

branch and business banking

retail assets

development banking and financial inclusion

treasury and financial market operations


आरबीएल बैंक की शेयर प्राइस हिंदी में|Rbl Bank share price in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पोस्ट को लिखे जाने तक आरबीएल बैंक की शेयर प्राइस ₹559 है।


आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें|rbl bank credit card payment online Kaise Kare

आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड की पेमेंट ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से आरबीएल बैंक का ऑफिशल एप्लीकेशन अपने फोन में इंस्टॉल करें। एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करें और आरबीएल बैंक में रजिस्टर्ड अपना फोन नंबर डालें। इसके बाद एक ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें।इसके बाद आपसे आपके कार्ड की डिटेल मानी जाएगी उसे भरे। ऐसा करने पर आपके सामने आरबीएल बैंक में पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा। वहां पर आप अपनी अमाउंट भरें और आरबीएल क्रेडिट कार्ड की पेमेंट ऑनलाइन कर दें।


आरबीएल बैंक का फुल फॉर्म|Rbl Bank fullform in Hindi

RBL Bank Full Form “Ratnakar Bank Limited” होती है। RBL Bank इंडियन प्राइवेट सेक्टर बैंक है। इसका मुख्यालय मुंबई में है।


आरबीएल बैंक का कस्टमर केयर नंबर|Rbl Bank customer care number in Hindi

आरबीएल बैंक का कस्टमर केयर नंबर निम्नलिखित है। इस पर फोन लगाकर आप आरबीएल बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

022 6115 6300


आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें|Rbl Bank Credit Card status cheak in Hindi

अगर आपने आरबीएल बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिया है तो अपना आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आप आरबीएल बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन लगा सकते हैं। इसके अलावा आपके आरबीएल क्रेडिट कार्ड का स्टेटस समय-समय पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।


Tags:

RBL Credit Card new Customer care number

Bajaj Finserv RBL Credit Card customer care number

RBL Loan Customer care number

Bajaj RBL Credit Card customer care number

RBL Credit Card Customer care Chat

RBL Bank Credit Card payment

RBL Bank Home Loan Customer care number

Bajaj super Card customer care number

Rbl bank credit card Login

Rbl bank near me

Rbl bank share price nse

Rbl bank career reward news

Apply for Rbl Bank Credit card 

Leave a Comment