Kya hai mobile insurance//what is mobile insurance in Hindi
किसी भी अन्य insurance की ही तरह smartphone insurance protection cover प्रदान करता है। इस तरह के मामलों में insurance आपको smartphone खोने, चोरी और damage जैसी स्थितियों के लिए जोखिम कवर प्रदान करता है। इस तरह के insurance को gadgets खरीदने या billing के दिन से maximum पांच दिन की अवधि के भीतर खरीदा जा सकता है।
insurance का premium gadget के price पर निर्भर करता है। यह cover period सामान्य तौर पर एक साल के लिए होता है, लेकिन market में कुछ ऐसे बीमाकर्ता भी हैं जो दो साल के लिए भी cover प्रदान करते हैं।
mobile insurance kab milta hai//how to take mobile insurance in Hindi
• act of god
• हड़ताल या दंगा के दौरान नुकसान या चोरी
• चोरी और housebreaking के मामले में
• आग, बिजली और विस्फोट से होने वाले नुकसान में
• व्यक्तिगत लापरवाही के परिणामस्वरूप होने वाले नुकसान जैसे कि खोना, भूल जाना/भूल गए/कहीं छोड़ देना, गायब हो जाना या फिर कहीं गिर जाना
• चोरी की कोशिश से होने वाली हानि
• भारतीय क्षेत्र के बाहर हुआ कोई भी damage
• हड़ताल या दंगा के दौरान नुकसान या चोरी
• चोरी और housebreaking के मामले में
• आग, बिजली और विस्फोट से होने वाले नुकसान में
• व्यक्तिगत लापरवाही के परिणामस्वरूप होने वाले नुकसान जैसे कि खोना, भूल जाना/भूल गए/कहीं छोड़ देना, गायब हो जाना या फिर कहीं गिर जाना
• चोरी की कोशिश से होने वाली हानि
• भारतीय क्षेत्र के बाहर हुआ कोई भी damage
• जानबूझकर उपेक्षा के कारण damage
• wrong instalation और wrong setup के कारण होने वाले नुकसान पर
• cyber attacks ,terrorist attack और घृणित गतिविधियों के दौरान हुए नुकसान पर
• wrong instalation और wrong setup के कारण होने वाले नुकसान पर
• cyber attacks ,terrorist attack और घृणित गतिविधियों के दौरान हुए नुकसान पर
Mobile insurance kaunsi companiya deti hai//which company provide mobile insurance facilities in Hindi
काफी सारी बीमा कंपनियां थर्ड पार्टी सेवा प्रदाताओं के माध्यम से smartphone /gadgets insurance प्रदान करती हैं। bajaj alliance , national insurance company,oriental insuarnce company और lnew India insurance company
इस facilitates की पेशकश करने वाले कुछ प्रमुख नाम हैं। वहीं थर्ड पार्टी के अलावा sysko gadgets, biscot, gadgetscop, infishield, warrenty bajar, apps daily और onsite पर भी संपर्क किया जा सकता है।
इस facilitates की पेशकश करने वाले कुछ प्रमुख नाम हैं। वहीं थर्ड पार्टी के अलावा sysko gadgets, biscot, gadgetscop, infishield, warrenty bajar, apps daily और onsite पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Mobile insurance ka cliam kaise kare//how to claim mobile insurance in Hindi
Market में available तमाम बीमाकर्ताओं की ओर उपलब्ध करवाए गए insurance पर claim करने की प्रक्रिया कुल मिलाकर सभी की एक जैसी होती है। हालांकि इसमें शर्त यह होती है कि किसी व्यक्ति को जितनी जल्दी हो सके, नुकसान/चोरी या smartphone के damage के बारे में insurance company को सूचित करना चाहिए।