क्रेडिटबी से 1 लाख का लोन कैसे ले|kreditbee se 1 lakh ka loan kaise le


आज हम आपको kreditbee se loan kaise le इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं. अगर आप kreditbee loan app ke bare me नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि क्रेडिटबी से हम online Ghar Baithe loans ले सकते हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जिन्हें अर्जेंट पैसे की जरूरत पड़ जाती है. इसमें आपको कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है. Kreditbee se loan lene ke liye आप प्ले स्टोर से इसकी एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर ले और कुछ जानकारियां भरने के बाद अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हैं तो kreditbee aapko loan dega.

* Kreditbee Loan Eligibility In Hindi

अगर आप Kreditbee loan application se loan लेना चाहते हैं तो लोन के लिए अप्लाई करने के पहले अपने पास कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट तैयार रख लें जैसे आपका PANCARD,AADHARCARD और आपके SAVING ACCOUNT  का इंटरनेट बैंकिंग. यहां ध्यान देने योग्य बात है कि Kreditbee loan application se loan lene ke liye आपका सिविल अच्छा होना चाहिए और आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

* kreditbee se loan lene ke liye process in Hindi

सबसे पहले आप Google play store में जाकर Kreditbee loan application को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर ले. इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें, जैसे ही आप क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको वहां पर साइन अप करने का ऑप्शन दिखाई देगा. आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें.साइन अप करने के लिए आप Facebook या Gmail account का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब साइन अप करने का पेज खुल जाए तब वहां आप अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन डालें. इसके बाद आपको अपना वर्कप्लेस का इंफॉर्मेशन डालना पड़ेगा वर्कप्लेस अर्थात वह जगह जहां आप काम करते है.

इसके बाद आपको यहाँ earning details डालनी होगी की आप monthly कितना कमाते है.इसके बाद अब आपको यहाँ कुछ basic document upload करने होंगे जैसे आपका aadhar और pancard,.इसके बाद अब आपको यहाँ अपना saving account details भी डालना hoga और अपने internet banking के जरिये transaction को verify karna hoga ,जैसे ही ये सारा process complete होगा वैसे ही Kreditbee  आपको यह बता देगी कि आप पहली बार उससे कितने रुपए का लोन ले सकते हैं.यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हो सकता है कि आपको आपके CIBIL के आधार पर पहली बार Kreditbee कम रकम का लोन दे परंतु अगर आप अपने लिए हुए लोन को टाइम से भरते हैं तो Kreditbee धीरे-धीरे आपके लोन की रकम बढ़ा देती है. जैसे अगर आप की शुरुआती लोन की रकम 5000 है और आप अपनी सभी Kisht टाइम पर भरते हैं तो Kreditbee आपके लोन की रकम 10000, 15000 तक बढ़ा सकती है और अगर आप अच्छी सैलरी के मालिक हैं तो आपको kreditbee se 1 lakh ka loan मिल सकता है.


* Kreditbee se 1 lakh ka loan kaise le

Kreditbee se 1 lakh ka loan लेने के लिए आप अपनी सभी किस्तों को समय पर भरें.जैसे-जैसे आप अपनी kreditbee ki kishtt भरते जाएंगे वैसे-वैसे क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन आपके लोन की रकम को बढ़ाते जाएगी और कुछ ही महीनों में आप एक लाख तक का लोन पाने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एक लाख का लोन सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो कोई नौकरी करते हैं, खुद का बिजनेस करने वाले लोगों को 1 lakh ka loan नहीं मिलेगा.


* kreditbee se loan lene ke fayde aur nukshan

Kreditbee se loan lene ka fayda यह है कि आपको कहीं भी जाना नहीं है, ना ही किसी को अपना डॉक्यूमेंट देना है और ना ही किसी एजेंट को लोन करवाने के लिए पैसे देने हैं.आप अपने आप से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.क्रेडिटबी से आपको इमरजेंसी में instant cash personal loan मिल जाता है और आपका सिविल भी बढ़ता है, अगर आप इसे टाइम पर रीपेमेंट करते हैं. अगर हम kreditbee se loan lene ke nukshan की बात करे तो यहां पर आपको बहुत ज्यादा प्रोसेसिंग फीस देना होता है, साथ ही आपको यहां पर ब्याज भी ज्यादा देना होता है.

Read also=

गिमा आशी की जीवनी|Gima Ashi garima chaurashiya ki biography|Gima Ashi tiktok star bio in hindi

राजा भैया बायोग्राफी|Raghuraj Pratap Singh (Raja Bhaiya) Biography in Hindi..

बजाज फिंसर्व ईएमआई कार्ड से कैस कैसे निकाले||Bajaj finserve emi card se Cash kaise nikale

How to unlock kreditbee loan
kreditbee loan kaise le
Kreditbee-Instant Personal Loan Without Documents
Dhani vs kreditbee app
how to get online loan
easy loan
KreditBee Instant Personal Loan App – Get Personal Loan Online Instantly as,
bank se loan kaise le in hindi
personal loan kaise le
personal loan information in hindi
sbi personal loan in hindi
bank loan detail in hindi
personal loan kya hota hai in hindi
personal loan ki jankari hindi mein
personal loan ke liye kya document chahiye

Leave a Comment