कहीं आपके Facebook का पासवर्ड कोई और तो नहीं जानता? कहीं ऐसा तो नहीं आपके Facebook account को कोई बिना आपकी जानकारी के छुपके से use कर रहा है? अगर आपके मन में भी इन बातों का डर है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे आसान steps के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी help से आप पता लगा पाएंगे कि आपके Facebook account को कहां और किस gadget पर use किया गया है। जानते हैं इन steps के बारे में,
• Step 1- अपने Facebook की settings में जाएं।
• Step 2- यहां आपको Security and login option दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।
• Step 3-एक New page आपको दिखाई देगा। यहां आपको वो सारे gadgets दिखाई देंगे जिनसे आपके account को login किया गया होगा। इसके साथ यहां आपको वो device भी दिखाई देगा जिससे आपका account active होगा। गैजेट्स के साथ आप जगह, समय और timings की भी जानकारी पा सकते हैं।
• Step 4- यहीं आपको नीचे Log out of all sessions दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
• Step 5- Facebook आपसे दोबारा पूछेगा Log Out पर क्लिक करें। इस पर click करते हीं आपका account हर डिवाइस से logout हो जाएगा।
• Step 6- आप login page पर जाकर password से लेकर सिक्योरिटी तक को update कर सकते हैं।
Tags-Facebook password reset,how to recover Facebook account password,Facebook login logout