भारत देश में ज्यादातर राजनीतिक पक्ष रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में बसाने की बात कर रहे थे तो वही अकेलेउपदेश राणा ही ऐसे थे जिन्होंने इस बात का पुरजोर विरोध किया तथा अपने Facebookलाइव वीडियो में उन्होंने कहा कि म्यानमार से हिंदू भी भागकर आए हैं कोई उनकी बात क्यों नहीं करता.
PF KAISE NIKALTE HAI, पीएफ कैसे निकालते हैं?कौन से फॉर्म हैं|
पहले लोगों को अपनी PF की amount निकालने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी होती थी जैसे बहुत से forms भरने और फिर महीनों अपनी PF amount आने का इंतज़ार करना। हालाँकि अब technology की help से हमारा आधा काम तो आसान हो ही गया है। अब हम online PF application भर सकते हैं और इसके कुछ हफ़्तों बाद हमारे BANK account में हमारी PF amount आ जाती है।
जिन लोगों ने universal account number portal (UAN) पर अपना aadhar card no. और BANK derails अपडेट किया है और जिनके पास अपना active UAN है वो सीधे EPFO से forms submit कर सकते हैं, उन्हें अपनी पिछली company द्वारा किसी certificate की आवश्यकता नहीं होगी।
Pf Kaise Nikale, Online Pf Kaise Nikale, How To Get PF Before Retirement, How To Withdrawal Online Pf in hindi.
*.यह application form EPFO की site पर available है। सबसे पहले अपने UAN number और password के साथ UAN portal पर log in करें।
*.अब अपनी KYC details का status चेक करें।
*.अपनी ज़रूरत के अनुसार withdrawal का चयन करने, जैसे PF full withdrawal (अगर आपको नौकरी छोड़े 2 महीने से अधिक समय हो गया है), EPS (पेंशन) विदड्रॉल बेनिफिट्स या EPF एडवांस (पार्शियल विदड्रौल फॉर एजुकेशन, मैरिज एक्सपेंस, हाउस परचेज़) आदि।
*.इसके बाद आपके mobile number नंबर पर एक OTP आएगा। form submit करने के लिए यह OTP enter करें। यह mobile number आपके UAN और aadhar से link होना चाहिए।
*.अथॉरिटी UIDAI से आपके ई-KYC (aadhar) की जानकारी प्राप्त कर के आपका online PF process पूरी करेगी।
—>>Pf Online application apply करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
*.आपका UAN active होना चाहिए।
*.आपका mobile number UAN से link होना चाहिए।
*.आपके EPFO पर आपकी BANK details, aadhar card details और PAN details update होनी चाहिए।
Online Pf Withdrawal Rules in Hindi/How to Withdraw Online PF/Online PF Kaise Nikale-PF Online KaiseNikalte Hai Full Guide
इन 5 स्टेप्स को follow कर के आप online PF application भर सकते हैं और offline form
भरने के झमेलों से बचकर आसानी से PF निकाल सकते हैं। form submit करने के कुछ हफ़्तों बाद आपके PF की amount आपके BANK account में आ जाएगी।
भरने के झमेलों से बचकर आसानी से PF निकाल सकते हैं। form submit करने के कुछ हफ़्तों बाद आपके PF की amount आपके BANK account में आ जाएगी।
Tags-online pf nikalne katarika in hindi pf nikalne ka form pf nikalne ka form online pf nikalne ka niyam online pf withdrawal apply pf formkaise bhare pf nikalne ka form pf kaise check kare