जवाब- बिल्कुल नहीं, ये गलत धारणा है। इसे ऐसे ही समझिए जैसे आपका ATM जान लेने भर से कोई आपका ATM use या उसका गलत प्रयोग करके money नहीं withdrwal कर सकता है, वैसे ही सिर्फ आपका aadhar number जानने भर से कोई आपका bank account hack नहीं कर सकता है और ना ही उससे money निकाल सकता है। यहां UIDAI ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आज तक कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है जिसमें aadhar number के जरिए bank account hack करके पैसा निकाला गया हो।
सवाल- क्या NRI को भी आधार नंबर को बैंक, मोबाइल और पैनकार्ड से लिंक करना अनिवार्य है||does nri also need to link bank account mobile number pancard with aadhar card
जवाब-aadhar सिर्फ indian citizens के लिए है, यह विदेशी या फिर nri के लिए मान्य नहीं है। यदि निवासी nri/oci card holder है और bank account india में है जबकि उसके पास aadhar card नहीं है तो उसे ये सलाह दी जाती है की वह अपने bank को यहां का निवासी न होने की जानकारी proof के साथ दे। खाते के चालू अवस्था में न होने पर केवल संबंधित बैंक ही उत्तर दे सकेंगे।
Tags: Aadhar & Bank Account Linking Status Kaise Jane, kisi kabank account kaise hack kare,atm card hack kaise kare,aadhar card se bank balance check,bank account hack online in hindi,bank account hack kaise kare in hindi,mera aadhar card sbi bank se link hai ya nahi,kisi ka bank account hack karna,aadhar card se bank balance check kaise kare