—>>नीचे बताए गए steps को follow कर के आप अपने Android smartphone से Notch हटा सकते हैं।
*.Google play store खोलें और search bar में ‘Nacho Notch’ app search करें। इस application को download कर अपने डिवाइस में install करें।
*.अब notification panel को नीचे की ओर swipe करें और इसके बाद इसे बढ़ाने के लिए दुबारा से swipe करें।
*.इसके बाद pencil icon पर tap करें और Nacho app को quick settings में add करें।
What is notch in smartphone/notch Kya hai/notch kaise hataye
*.’Nacho Notch’ टाइल पर tap कर के आप अपने Android smartphone से Notch को हटा सकते हैं।
*.Notch को वापिस लाने के लिए आप ऐप टाइल पर दुबारा tap कर सकते हैं।
आने वाले समय में हमें ऐसे कई Android smartphone देखने को मिलेंगे जो Notch features के साथ आएँगे, जिसमें LG G7 , OnePlus 6 आदि शामिल हैं। हालाँकि OnePlus 6 के बारे में पुष्टि की गई है कि इस flagship device में मौजूद Notch को users छुपा भी सकते हैं। इन स्मार्टफोंस के लॉन्च के बाद ही इनके फीचर्स के बारे में पुष्टि हो पाएगी।