Jio कॉलर ट्यून कैसे सेट करे: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ये बताएँगे की कैसे आप अपने फोन में जिओ कॉलर ट्यून को सेट कैसे करे. दोस्तों पहले तो हमें कॉलर ट्यून के पैसे देने होते थे लेकिन जब से Jio आया है अब हम फ्री में अपने मोबाइल में जिओ कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में|
जी हां अपने बिलकुल सही सुना आपको जिओ कॉलर ट्यून लगाने के लिए कोई भी पैसे देने की जरुरत नहीं है क्यूंकि जिओ ने ये सेवा सबके लिए फ्री कर दिया है|
चाहे आपके पास jio phone है या फिर कोई भी फोन हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता केवल आपके फोन में जिओ की सिम होनी चाहिए बस और आप फ्री में अपने मोबाइल में jio tune set कर पाएंगे।
क्या आप को भी अपने फोन में फ्री जिओ कॉलर ट्यून लगाना है यदि हां तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपके साथ सबसे सरल और step by step जानकारी देने वाले है|
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में जिओ ऐप को इनस्टॉल करना है. जिओ ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जायेगा और आप जिओ ऐप को फ्री में डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे|
2. जिओ ऐप इनस्टॉल होने के बाद आप जिओ ऐप को ओपन करे|
3. अब इसके बाद आपको मेनू में आपको jio tunes का आप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है|
4. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको my subscription और jiotunes library दिखाई देगी| और आपको एक subscribe now का बटन भी दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है|
5. जैसे ही आप subscribe now बटन पर क्लिक करेंगे तब आप jiotunes library में पहुँच जायेंगे| अब यहाँ पर आपको बहुत सारे कॉलर ट्यून देखने को मिलेंगे|
6. अब आप यहाँ पर अपने मन पसंद के गाने को सर्च करके फ्री जिओ कॉलर ट्यून को लगा सकते हो|
7. आपको जो भी ट्यून अच्छी लगेगी तो उसके बगल में आपको Set as JioTune का बटन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है.
8. जैसे ही आप Set as JioTune बटन पर क्लिक करोगे तब वो कॉलर ट्यून आपके मोबाइल में सेट हो जाएगी| और आपको एक मेसेज शो होगा की JioTune set successfully|
9. अब आपको अंत में Done बटन पर क्लिक करना है|
अब अपने अपने फोन पर फ्री में जिओ ट्यून को सफलता पूर्वक सेट कर दिया है| यदि आपको कोई कॉलर ट्यून पसंद नहीं आती तब आप उसको बदल कर दूसरा कलर ट्यून भी लगा सकते हो और ये सर्विस पूरी तरह से फ्री है|