Like App से पैसे कैसे कमाए?



# लाइक एप की जानकारी हिंदी में
Like App एक short video creating app  है जिसका इस्तमाल कर कोई भी user अपने मन मुताबिक एक बेहतरीन video create कर सकते हैं. वहीँ इसके लिए आपको technical knowledge का होना बिलकुल भी अनिवार्य नहीं होता है.
इस app में आपको काफी सारे ऐसे नए features प्रदान किये जाते हैं जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से professional video बना सकते हैं वो भी कुछ seconds के भीतर में.
इस app ने इतने कम समय में इतनी ज्यादा publicity हासिल कर दी है की इसे बहुत से मूवी कलाकार जैसे की शाहिद कपूर, दिशा पटानी, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर और सपना चौधरी भी इस्तमाल करते हैं. आज के समय में TikTok app को अगर कोई challenge प्रदान कर रहा है तो वो है Like App.
वहीँ आपको सुनने में थोडा ताज्जुब लग सकता है की आप Like App से पैसे भी कमा सकते हैं. यदि आपको जानना है कैसे तो पोस्ट को पूरी अच्छी तरह से पढ़ लें और बताई गयी तरीकों को आजमाना न भूलें.
# लाइक एप से पैसे कैसे कमाए

लाइक एप में पैसे कैसे कमाए? चलिए अब जानते हैं की कैसे आप लाइक एप से सच में मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं.
1. विडिओ पोस्ट करें #tag लगाकर
यदि आप Likee App इस्तमाल कर रहे होंगे तब आप सभी ने जरुर से ये देखा होगा की Likee Videos के निचे में आपको बहुत बार #tag देखने को मिला होगा.
अब आप सोच रहे होंगे की इन HashTag  (#tag) का असली मकसद क्या होता है. तब इसका जवाब है की hashtag से ये पता चलता है की वो video किस category का है और उसमें creator ने क्या जाहिर करना चाहा है.
ऐसे में बहुत से companies ऐसे भी होते हैं जो की अपनी नयी product launch करने के लिए नए नए #tags का इजात करते हैं जो की उन्ही से सम्बंधित होता है. ये वो अपने brand की promotion और publicity के लिए करते हैं.
वहीँ वो इन hashtag के ऊपर इनाम भी रखते हैं. यानि की जिस creator को सबसे ज्यादा likes या comments मिलते हैं video पर जिसमें की ये HashTag का इस्तमाल होता है, उन्हें वो company इनाम के रूप में पैसे प्रदान करती है. जैसे की $50 या $100.
अब ऐसे competition में वही winner होता है जो की सबसे पहले वो नयी hashtag वाली video बनाकर upload करता है. ऐसे में उसे सबसे ज्यादा likes मिलती हैं. इसलिए यदि आपको भी इसमें बड़ा prize जितना है तब आपको सबसे पहले नए Hashtag पर video बनाना पड़ेगा.
# Like App का नया Hastag पता कैसे करें सबसे पहले?

अब चलिए जानते हैं की कैसे आप सबसे पहले hashtag का पता लगायें.
इसके लिए आपको सर्च बार में like india पेज को सर्च करना है, फिर आपके सामने ये like india पेज खुल जाएगा. उस like india के profile में आपको बहुत से hashtag दिखाई पड़ जायेंगे, अब आपको उनमें से सबसे ऊपर वाला को चुनना है. वही hashtag पर आपको अपनी वीडियो upload करना है.
एक बात आप जान लें की आपको यहाँ पर बहुत से #tag मिलेंगे, लेकिन आपको अपने इच्छा अनुसार ही tag पर video submit करना है. मतलब की जिसमें आपकी रूचि हो.
2. आप GoLive से पैसे कमा सकते हैं
जैसे की मैंने पहले ही बता दिया है की hashtag से आप पैसे कमा सकते हैं वहीँ आप GoLive से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको live आना पड़ेगा.
लेकिन ये GoLive का option सभी users के पास नहीं होता है, जब आप 35 levels  complete कर लेते हैं उसके बाद ही आपको Live आने का permission मिल जाता है.
इसमें पैसे कमाने के लिए आपको live आना होता है उसके बाद आपको कुछ ऐसा perform करना होता है जो की आपके viewers को पसदं आये. यदि आपका performance उन्हें पसदं आता है तब वो इसके लिए आपको gift सेंड करते है. वहीँ आप उन gift रुपये में बदल सकते हैं.
एक जानकारी जो में आपको देना चाहता हूँ की ये gifts free नहीं होते हैं बल्कि इन्हें पैसे देकर खरीदना होता है. कहीं तभी जाकर आप इसमें gift send कर सकते हैं।
# लाइक एप से पैसे कमाने के नए तरीके
चलिए अब कुछ ऐसे तरीकों को समझते हैं जिन्हें इस्तमाल कर आप आसानी से Likee App से पैसे कमा सकते हैं.
1. Sponsorship से पैसे कमाए
Sponsorship का खेल सभी social media platform में चलता है. यानि की जहाँ पर सबसे ज्यादा traffic (या यूजर) होते हैं वहीँ अक्सर brands अपनी और अपनी products की promotion करती हैं.
वहीँ ऐसे promotion करने के लिए उन्हें सही creators की तलाश रहती हैं जिनके पास की लाखों की तादाद में followers हो. और उन्हें वो अपनी products की promotion के लिए sponsorship प्रदान करती है. इन sponsorship में अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं creators को.
2. Likee App में Crown से पैसे कमाए
Likee App में बड़े creators को crown प्रदान किये जाते हैं.चलिए इन crown के विषय में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं.
तो दोस्तों Likee App में मुख्य रूप से 3 Crown  होते हैं.
K1 Crown Likee App में : दोस्तों जिनके पास K1 Crown होती है उन्हें Rs.30000 Plus सैलरी मिलती है. इसलिए यदि आपको k1 Crown मिलती है तब इससे आप भी अच्छा खासा कमा सकते हैं.
K2 Crown Likee App में : वहीँ जिनके पास K2 Crown होती है उन्हें per month Rs.17000 तक की Earning हो जाती है.
K3 Crown Likee App में : अब जिन लोगों के पास K3 Crown होती है उनके Rs.3500 तक की earning हो जाती है.
3. Contests में हिस्सा लेकर
यदि आपको Likee App के contests में हिस्सा लेना है तब इसके लिए आपको जाना होगा.
# Main Dashboard – Messages – Contest

वहीँ Go के ऊपर click कर आप Contests में हिस्सा ले सकते हैं. याद रखें की आपको Contest के reqirements के हिसाब से आपका video तैयार करना है. एक बार Video बन जाये तब आपको सही HashTag का इस्तमाल करना है और साथ में Cover Title भी देना है. आखिर में इसे publish कर देना है.
एक बार आप Contests complete कर लेते हैं तब उसकी prize money आपको मिल जाती है.
# Likee App की Minimum Withdrawal Limit कितनी होती है?

Likee App की Minimum Withdrawal limit होती है $20.
# आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख लाइक एप से पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को लाइक एप से पैसे कमाने के तरीके के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

Leave a Comment