Shala darpan
shala darpan, raj shala darpan, raj shala darpan, sala darpan, shaala darpan, shaladarpan: राजस्थान साकार द्वारा बनाया गया पोर्टल है जिसके मदद से राजस्थान शिक्षा प्रणाली को डिजिटल बनाया जा रहा है।
इस पोर्टल के मदद से नागरिक Shala Darpan School Login ,Teacher ,Staff ,Student डिटेल्स एवं शिक्षा विभाग से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
shaladarpan Rajasthan portal
Shala Darpan Rajasthan सरकार के द्वारा शुरू किया गया है कि ऐसा पोर्टल है । जिसके मदद से राजस्थान शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इस पोर्टल का सञ्चालन राजस्थान परिषद् के द्वारा किया जा सकता है
Sala Darpan Portal पर राजस्थान मे मौजूद सभी शिक्षा कार्यालय एवं शिक्षा से संबंधित जानकारी upload की जाती है जिसे नागरिक जब चाहे तब rajshaladarpan.nic.in पर देख सकते है ।
Shala Darpan 2021 के मुख्य उदेश्य
Shaala Darpan Portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिकों को शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी देना है ।
saladarpan पोर्टल पर राजस्थान के सभी शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारी मौजूद है ।
Shala Darpan Portal पर Private , sarkari , school की पूरी जानकारी है ।
Shala Darpan Portal rajshaladarpan.nic.in की मदद से देश के किसी भी कोने से कोई भी नागरिक जनकारी प्राप्त कर सकते है ।
सरकार के एस पोर्टल का मकसद शिक्षा विभाग को डिजिटल करना है ।
shaladarpan portal की मदद से नागरिक को कही जाने की आवशकता नहीं है । सारी जानकारी एस पोर्टल पर उपलब्ध है ।
shladarpan Portal के लाभ
शाला दर्पण पोर्टल का लाभ राजस्थान के सभी वर्ग के नागरिक उठा सकते है ।
शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल का उदेश्य शिक्षा प्रणाली से संबंधित जानकारी नागरिक तक digitally पहुचना है ।
rajshaladarpan.nic.in Portal पर सभी जानकारी को शिक्षा परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा अच्छे से मैनेज किया जाता है ।
शाला दर्पण वेब पोर्टल की मदद से राजस्थान की सभी स्कूल एवं स्कूल के छात्र , शिक्षक , कर्मचारी की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है ।
अन्य लेख :
जीपीएस क्या है।जीपीएस की पूरी जानकारी||GPS Kya hai,GPS क्या है और कैसे काम करता है
shaladarpan login कैसे करते हैं ?
सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , rajshaladarpan.nic.in यहां क्लिक करें ।
rajshaladarpan.nic.in पर जाते आपको home पेज पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
लॉगिन पेज पर आपको अपना यूजरनाम ,पासवर्ड , कैप्चा कोड आदि भर कर लॉगिन करना होगा ।
इस प्रकार आप शाला दर्पण पर लॉगिन हो जाएंगे ।
Rajramsa Shaaladarpan Affiliated Schools
Shaladrpan Portal पर अब तक 6500+ से अधिक स्कूलों को जोड़ा जा चुका है । साथ ही साथ एस पोर्टल पर अब तक तकरीबन 81 लाख छात्रों तथा 42 हजार से अधिक शिक्षकों को भी जोड़ दिया गया है ।
ShaalaDarpan Affiliated Schools List
Primary School (प्राथमिक विद्यालय) | 30,000+ |
Upper Primary School (उच्च प्राथमिक विद्यालय) | 19,000+ |
Secondary School (माध्यमिक विद्यालय) | 5000+ |
Sr. Secondary School (सीनियर माध्यमिक स्कूल) | 10000+ |
शाला दर्पण ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर एप ओपन करना होगा
अब आपको सर्च बॉक्स मे शाला दर्पण लिख कर सर्च करना होगा
आपके सामने अप्प्स की लिस्ट आ जाएगी
सबसे पहला एप आप इंस्टॉल कर ले ।
अंतिम
मैंने आशा करता हु आपको shala darpan 2021 जानकारी पसंद आई होगी । अगर हमसे कोई जानकारी छूट गई हो तो आप हमे कॉमेंट मे बात सकते है ।