आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है|ips officer ki salary kitni hoti hai?

Ips ka fullform indian police service होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएस की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाती है। ips अधिकारी का मुख्य काम कानून का पालन करवाना तथा ऐसे अपराधियों को पकड़ना जो समाज और देश के लिए घातक है,होता है। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम भी करता है, साथ ही अपराध को रोकने के साथ-साथ नशीली दवाओं की तस्करी, मानव तस्करी, सीमा सुरक्षा को बनाए रखने, आतंकवाद को रोकने, रेलवे पुलिस और साइबर अपराधों का निरीक्षण व नजर रखने के लिए जिम्मेदार होता है |
Ips officer ki salary 

सातवें पे कमीशन के बाद की बात करें तो एक IAS ki salary 56,100 से 2.5 लाख रुपये प्रति माह होता है. इसके साथ कई सुविधाएं भी दी जाती हैं. वहीं IPS ka vetan 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 2,25,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है. आपको बता दें, एक क्षेत्र में IAS एक ही होता है वहीं IPS एक से अधिक हो सकते हैं.

Tags:

Ips officer training 
Ips officer power
Salary of an ips officer and other facilities
Ips officer ka kaam 
Ips officer kaise bane
Ips ka fullform 

Leave a Comment