कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें|कॉन्फ्रेंस कॉल करने के तरीके हिंदी में

Conference call Kya Hai: क्या आप जानना चाहते हो, Conference Call Kaise Kare  या कैसे करते है? यदि आप एक Mobile यूजर है. तो इसके बारे में भली-भाती जानते होंगे. लेकिन विभिन्न प्रकार के मोबाइल कंपनियों में कॉन्फ्रेंस कॉल करने का तरीका अलग होता है. जिसकी वजह से ज्यादातर यूजर्स कॉन्फ्रेंस कॉल करने में फेल हो जाते है. क्योंकि कॉल करते समय कॉन्फ्रेंस नाम का विकल्प सभी मोबाइल में आसानी से नहीं दिखता है।

यदि आपको भी कॉन्फ्रेंस कॉल करने में Problem होती है. तो आज के बाद ऐसा नहीं होगा. क्योंकि मै आपको Call Ko Conference Kaise Kare. इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा तो चलिए जानते है. Conference Call Kaise Kare Hindi Me. लेकिन इससे पहले ये जानना बहुत जरूरी है. कॉन्फ्रेंस कॉल क्या होता है।
कॉन्फ्रेंस कॉल क्या है|What is Conference Call in Hindi 
जानकारी के लिए बता दें कि Conference का मतलब सम्मेलन होता है. यानी दो या दो से अधिक लोगों का एक ही मंच (प्लेटफॉर्म) पर आ जाना. जिससे वो एक साथ मिलकर अपने विचारो को एक ही बार में सभी लोगो तक पहुंचा पाए।

Conference Call की जरूरत कब पड़ती है|When Conference call needed

इसकी जरूरत हमें कब पड़ती है। ऐसे समझिए जैसे आप और आपके कुछ दोस्त एक साथ एक ही कंपनी में नौकरी करते है। यदि आपके बॉस को एक सूचना सभी को एक साथ देनी है। तो वो कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ठीक इसी प्रकार मोबाइल में कॉन्फ्रेंस कॉल है। जिसमें एक साथ कई लोगो को जोड़ (Add) दिया जाता है। और एक ही समय पर सभी लोगो से बातचीत करने का मौका मिल जाता है, इसी तरह आप अपने रिश्तेदारों को भी कॉन्फ्रेंस में ले सकते है। चलिए अब जान लेते हैं Conference Call Kaise Kare की Setting Mobile में।
Mobile Se Conference Call Kaise Kare In Hindi|How to do Conference calls from mobile 
दोस्तों, इस आर्टिकल में मै आपको कॉन्फ्रेंस कॉल की Setting Xiaomi, और Oppo के Mobile में करके दिखाने जा रहा हूं.
यदि आप इनके अलावा किसी और ब्रांड का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं। तो उसमे थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन System यही होगा,चलिए बताते हैं, Call Ko Conference Kaise Kare.
1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के डायलपैड में चले जाए।
2: अब यहां से एक व्यक्ति को कॉल करे।
3: इसके बाद सामने दिखाई दे रहे Add Call पर टैप करें।
4: फिर यहां से दूसरे व्यक्ति को कॉल करे। पहले वाला ऑटोमैटिक Hold पर चला जाएगा।
5: एक बार दो या दो से अधिक लोगों को कॉल करने के बाद, Conference करने के लिए Merge Call पर क्लिक कर दे।
Tips About Conference Call
कॉन्फ्रेंस कॉल करना कितना आसान है. ये आपने देख लिया. यदि आपको अब भी Conference Call करने में परेशानी आती है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है. हमे आपकी सहायता करने मी खुशी होगी, साथ ही दोस्तो आपको ये जानकारी पसंद आती है, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके हमें Support अवश्य करे। Thanks For Reading.

Leave a Comment