डिग्री क्या है| ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री क्या है

Degree information in Hindi: इससे पहले वाली पोस्ट में हमने बताया था कि Diploma Kya Hai,Diploma kaise kar sakte Hai और उस पोस्ट में हमने Degree के बारे में भी जिक्र किया था. कि डिप्लोमा के बाद में आप डिग्री कर सकते हैं और बारहवीं कक्षा के बाद में आप डिग्री कर सकते हैं. 
लेकिन हर एक डिप्लोमा के बाद में आप डिग्री नहीं कर सकते. तो अगर आप भी डिग्री करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत फायदेमंद होगी इस पोस्ट में हम आपको स्नातक डिग्री क्या है , मास्टर डिग्री क्या है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
डिग्री उस विद्यार्थी को दी जाती है जो कि किसी विश्वविद्यालय से अपने कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है. डिग्री को अलग-अलग लेवल में बांटा गया है जैसे कि स्नातक की डिग्री मास्टर डिग्री और डॉक्टर की डिग्री.डिग्री करने का सबसे पहला कदम स्नातक या  बैचलर होता है जैसे कि :- अगर आप 12वीं कक्षा के बाद में डिग्री करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा के आधार पर डिग्री में एडमिशन लेना होगा जैसे कि अगर 12वीं कक्षा में आपके पास आर्ट थी तो आप B.A. में एडमिशन लेंगे और B.A. के बाद में आप अगर मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो आप MA में एडमिशन लेंगे. 

इसी तरह डिग्री के सभी लेवल को आप एक-एक करके पास कर सकते हैं और आपको आगे से आगे बड़ी से बड़ी डिग्री मिलती रहेगी जितनी ज्यादा बड़ी डिग्री आपके पास होगी उतना ज्यादा फायदा आपको होगा.
तक स्तर की पढ़ाई का मतलब ? बैचलर डिग्री या स्नातक की डिग्री के लिए पहले 12 वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है. अब आप बीए बीकॉम बीएससी की डिग्री लेना चाहते हैं तो आपको पहले इन्ही के आधार पर 12 वीं कक्षा करनी होगी जैसे कि अगर आप 12 वीं कक्षा में कॉमर्स सब्जेक्ट से बारहवीं कक्षा पास करते हैं तो आप भी कम कर सकते हैं.
भारत में बैचलर डिग्री 3 से 4 साल में पूरी होती है. और 5 से 6 साल में पूरी हो जाती है. 12 वीं कक्षा के बाद में आप कई विषयों पर स्नातकोत्तर उपाधि डिग्री हासिल कर सकते हैं.
भारत में कई तरह की स्नातक डिग्री या दी जाती है जिन की सूची नीचे दी गई है आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी स्नातक डिग्री के लिए एडमिशन ले सकते हैं .
Bachelor Of Commerce (B.Com)
B.Tech
B.A
B.Sc
Bachelor In Communication Design (Graphics / Interaction)
Bachelor In Fashion Design
Bachelor In Fashion Media Communication
Bachelor In Fashion Styling & Image Design
Bachelor In Global Luxury Brand Management
Bachelor In Interior & Spatial Design (Interior Architecture / Interior Design)
Bachelor In Journalism & Mass Media
Bachelor In Product & Lifestyle Design (Industrial / Accessories)
Bachelor Of Architecture
Bachelor Of Computer Applications (BCA)
Bachelor Of Design
Bachelor Of Hotel Management (BHM)
Bachelor Of Laws
Bachelor Of Statistics (B.Stat.)
Bachelor Of Technology
Bachelors Program In Business
Bachelors’ In Sports Management (BSM)
 Bachelor Of Business Administration
मास्टर डिग्री क्या है|What is Master Degree in Hindi 
स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद में आप मास्टर डिग्री कर सकते हैं. जैसे कि अगर आपने बीटेक की है तो इसके बाद में आप मास्टर डिग्री करने के लिए एमटेक कर सकते हैं.
मास्टर डिग्री करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप स्नातक की डिग्री करके नौकरी लग जाएं.और नौकरी के साथ साथ मास्टर डिग्री करे.
इससे आपको कार्य करने का अनुभव भी होगा और आपकी पढ़ाई भी जारी रहेगी और मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद में आपकी सैलरी भी बढ़ जाएगी .
Master In Creative Technologies
Master In Data Science
Master Of Advanced Study
Master Of Applied Finance
Master Of Applied Science
Master Of Architecture
Master Of Arts
Master Of Arts In Liberal Studies
Master Of Arts In Special Education
Master Of Arts In Teaching
Master Of Business
Master Of Business Administration
Master Of Business Engineering
Master Of Business Informatics
Master Of Chemistry
Master Of City Planning
Master Of Commerce
Master Of Computational Finance
Master Of Computer Applications
Master Of Counselling
Master Of Criminal Justice
Master Of Design
Master Of Divinity
Master Of Economics
Master Of Education
Master Of Engineering
Master Of Engineering Management
Master Of Enterprise
Master Of European Law
Master Of Finance
Master Of Financial Economics
Master Of Financial Engineering
Master Of Financial Mathematics
Master Of Fine Arts
Master Of Health Administration
Master Of Health Science
Master Of Humanities
Master Of Industrial And Labor Relations
Master Of Information Management
Master Of Information System Management
Master Of International Affairs
Master Of International Business
Master Of International Studies
Master Of Jurisprudence
Master Of Landscape Architecture
Master Of Laws
Master Of Letters
Master Of Liberal Arts
Master Of Library And Information Science
Master Of Management
Master Of Mass Communication
Master Of Mathematical Finance
Master Of Mathematics
Master Of Medical Science
Master Of Medicine
Master Of Music
Master Of Occupational Therapy
Master Of Pharmacy
Master Of Philosophy
Master Of Physician Assistant Studies
Master Of Physics
Master Of Political Science
Master Of Professional Studies
Master Of Psychology
Master Of Public Administration
Master Of Public Affairs
Master Of Public Health
Master Of Public Management
Master Of Public Policy
Master Of Public Relations
Master Of Public Service
Master Of Quantitative Finance
Master Of Rabbinic Studies
Master Of Real Estate Development
Master Of Religious Education
Master Of Research
Master Of Sacred Music
Master Of Sacred Theology
Master Of Science
Master Of Social Science
Master Of Social Work
Master Of Social Work
Master Of Studies
Master Of Studies In Law
Master Of Surgery
Master Of Technology
Master Of Theological Studies
Master Of Theology
Master Of Urban Planning
Master Of Veterinary Science
Masters In International Economics
Masters Of Military Art And Science
डिग्री करने के बाद जॉब|Jobs After Degree
स्नातक की डिग्री करने के बाद में ही आपको नौकरी मिलना शुरू हो जाएगा अगर आप मास्टर डिग्री करने के बाद में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छा है. मास्टर डिग्री करने के बाद में आपको अच्छी जॉब और अच्छी सैलरी मिल सकती है. 
लेकिन अगर आप स्नातक की डिग्री करने के बाद में जॉब करेंगे और उसके साथ अपनी मास्टर डिग्री भी करेंगे तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगी और आपको नौकरी के साथ साथ आपकी पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी और जैसे ही आपकी मास्टर डिग्री पूरी होगी आपको एक और अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाएगी.
आपको नौकरी आपकी डिग्री के आधार पर मिलेगी आपने डिग्री किस विषय में की है इस आधार पर ही आपको नौकरी मिलेगी. मास्टर डिग्री करने के बाद में आप कहीं पर टीचर भी लग सकते हैं. 
लेकिन अगर आप किसी बड़ी कंपनी में जाना चाहते हैं तो वह आपके लिए और ज्यादा फायदेमंद होगा और आप भविष्य में और आगे बढ़ सकेंगे.
डिग्री करने के बाद Salary|Salary after Degree 
किसी भी नौकरी की सैलरी उस नौकरी के पद के ऊपर निर्भर करती है कि उसकी सैलरी कितनी होगी. इसी तरह अगर आपने डिग्री की है तो आप एक नए इंप्लॉई होंगे इसीलिए आप की सैलरी 15000 से लेकर 20000 हजार तक होगी. 
इसके बाद जैसे जैसे आप को काम का अनुभव होगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी. अगर आप मास्टर डिग्री करके नौकरी पाते हैं तो आपकी सैलरी 30000 से ₹40000 हो जाएगी और यह भी निर्भर करेगा कि आप कहां पर किस कंपनी में और किस पद पर कार्य कर रहे हैं.
डिग्री करने के बाद में नौकरी और सैलरी
जैसा कि हम सब जानते हैं भारत के मुकाबले विदेशों में किसी भी नौकरी के पैसे अच्छे मिलते हैं अगर आप किसी अच्छे देश में नौकरी पाते हैं. 
अमेरिका जैसे विकसित देश में अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा होगी. लेकिन अगर आप भारत के किसी विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त करते हैं तो आपको विदेशों में नौकरी मिलना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है. 
लेकिन अगर आप विदेशों के विश्वविद्यालय से ही अपने डिग्री को पूरा करेंगे तो आपको वहां पर नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा हो जाती है वहां पर आपको एक अच्छी नौकरी और एक बढ़िया सैलरी के साथ में मिल जाएगी.
अमेरिका जैसे देश में स्नातक की डिग्री के बाद में ही आप को 40000 से $50000 की नौकरी मिल जाएगी .लेकिन यह सैलरी आपकी कंपनी आपके पद के ऊपर ज्यादा निर्भर करेगी .

Leave a Comment