Who is the founder of Google search engine in hindi|Google ki khoj kisne ki thi
लैरी पेज google के संस्थापक लैरी पेज है। 1998 में लैरी पेज और उनके साथी ब्रेन ने google inc. कंपनी की स्थापना की। forbs के मुताबिक लैरी पेज दुनिया के 15 वे नंबर के अमीर आदमी है और उनके पास 39 billion संपति है। इन्हे “google guys” नाम से भीजाना जाता है। लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को east lansing के michigan में हुआ।
लैरी पेज का जन्म एक यहूदी परिवार में हुआ। लैरी पेज के माता-पिता मशिगन स्टेट univercity में प्रोफ़ेसर थे। लैरी पेज को बचपन से ही computer की तरफ आकर्षण था। जब लैरी पेज 12 साल के थे तो इन्होंने माता पिता से कहा की में आगे जा के खुद की कंपनी खोलूँगा।
Google Search engine Kya hai|what is Google search engine in hindi
गूगल खोज या गूगल वेब खोज वेब पर खोज का एक इंजन है || जिसका स्वामित्वगूगल इंकके पास है || और Google Web पर सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है || Google एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है || जो इन्टरनेट रिलेटेड सर्विसेज और प्रोडक्ट प्रोवाइड कराती है || हम जो भी इनफार्मेशन गूगल की मदद से सर्च करते है गूगल हमे इन्टरनेट पर जहा जहा पर वो इनफार्मेशन मौजूद है वो इकट्टा करके दिखा देता है ||
google ka aviskar
kisne ki