Marksheet par loan kaise le|10th ki marksheet par loan kaise milega

10th Pass Marksheet Loan Kaise Le ? Marksheet Loan कैसे मिलेगा ?

10th Pass Marksheet Loan – दोस्तों जब भी हम कोई अपना छोटा मोटा Business start चाहते हैं । तो इसके लिए बहुत से इंतजाम करने पड़ते हैं। बिजनेस को स्टार्ट करना , फिर उसको डेवलप करने में काफी काम रहता है। किसी बिजनेस को स्टार्ट करने में पैसे की जरूरत होती है। यदि आपके पास पैसा है। तो आप बड़ी आसानी से छोटा या बड़ा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास पूंजी नहीं है। तब बिजनेस स्टार्ट करना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है । ऐसे में आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कहीं से लोन लेना पड़ जाता है । आप 10th Pass Marksheet Loan ले सकते है । आजकल लोन भी आसानी से नहीं मिलता है।
न्यू अपडेट – आज कल बहुत सी सरकारी लोन योजनायें शुरू हो चुकी हैं | जिसके कारण अब बैंक मार्कशीट लोन नहीं देते हैं |
किसी भी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत से प्रोसेस से गुजरना पड़ता है । बैंक आदि से लोन आप को आप की प्रॉपर्टी पर या फिर आप के गहने पर मिल सकता है । लेकिन यदि आपके पास यह दोनों भी उपलब्ध नहीं है । तब आप का काम और भी मुश्किल हो जाता है । लेकिन अब  लगभग सभी बैंक और फाइनेंस कंपनियां आवेदनकर्ता की योग्यता को देखते हुए 10th Pass Marksheet Loan भी  प्रदान करती हैं । 10th Pass Marksheet Loan कैसे ले सकते हैं ? 10th Pass Marksheet Loan लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी ? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा ।


10th Pass Marksheet Loan –

यदि कोई व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है । लेकिन उसके पास अपने व्यवसाय  को शुरू करने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं  हैं । तो वह किसी बैंक या प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियां से लोन प्राप्त करके भी अपने बिजनेस को सुचारु रुप से चला सकता है । किसी भी bank के प्राइवेट संस्था से लोन प्राप्त करने के लिए भी करना भी काफी मुश्किल भरा काम होता है । कोई भी private finance company या बैंक आपको आपकी प्रॉपर्टी या गहनों पर ही लोन प्रदान करती है । लेकिन अब कई bank और प्राइवेट संस्थान ऐसे भी हैं । जो आवेदनकर्ता की योग्यता को देखते हुए 10th Pass Marksheet Loan प्रदान करते हैं ।


अब भारत में लगभग सभी bank मार्कशीट पर लोन प्रदान करते हैं । हर bank की अपनी अलग अलग नियम और शर्ते होती हैं और उनकी ब्याज दरें भी अलग अलग होती हैं । इसलिए किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन करने से पहले उसकी  पूरी जानकारी , नियम और शर्तें ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए । उसके बाद ही वहां 10th Pass Marksheet Loan के लिए आवेदन करना चाहिए ।

भारत में 10th Pass Marksheet Loan प्रदान करने वाली प्रमुख bank और  फाइनेंस कंपनियां –

भारत में मार्कशीट पर लोन उपलब्ध कराने वाली प्रमुख बैंक और  फाइनेंस कंपनियों निम्नलिखित –
  • Hdfc Bank Marksheet Loans (एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन)
  • Aditya Finance Group – Marksheet loans (आदित्य फाइनेंस ग्रुप – मार्कशीट लोन)
  • Canara Bank Marksheet Loans (कैनरा बैंक मार्कशीट लोन)
  • Union Bank Marksheet Loans (यूनियन बैंक मार्कशीट लोन)
  • United Bank Marksheet Loans (यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन)
  • Dena bank Marksheet Loans (देना बैंक मार्कशीट लोन)
  • Uco Bank Marksheet Loans (यूको बैंक मार्कशीट लोन)
  • Bank of Baroda Marksheet Loans (बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन)
  • SBI Marksheet Loans (एसबीआई मार्कशीट लोन)
  • PNB Marksheet loans (पीएनबी मार्कशीट लोन)
  • ICICI Bank Marksheet Loans (आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन)
  • Reliance Marksheet Loans (रिलायंस मार्कशीट लोन)
  • Bajaj Finance Marksheet Loans (बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन)
  • Mahindra Finance Marksheet Loans (महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन)
  • Muthoot Finance Marksheet Loans (मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन)
नोट – बैंकों के अतिरिक्त कई सारी फाइनेंस कंपनियां  marksheet par loan उपलब्ध कराते हैं । लेकिन फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दरें हमेशा बैंकों से अधिक होती हैं । लेकिन फाइनेंस कंपनियां बैंकों से कम समय में और जल्द ही लोन उपलब्ध कराती है । इसलिए बैंक या finance company में लोन के लिए आवेदन करने से पहले उनके सारे नियम शर्तें और ब्याज दरों के बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।


10th Pass Marksheet Loan प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

किसी भी बैंक के प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियां से लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए जरूरी  दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
  • पहचान का प्रमाण पत्र ( मतदाता पहचान पत्र ,aadhar card, ड्राइविंग लाइसेंस,  पासपोर्ट की कॉपी, इनमें से कोई एक )
  • पता का प्रमाण पत्र ( राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, रेंट एग्रीमेंट, passport copy ,  टेक्स सर्टिफिकेट आदि में से कोई एक )
  • बैंक नवीनतम स्टेटमेंट ( ज्यादा से ज्यादा 3 महीने पुराना बैंक विवरण )
इसके अतिरिक्त कोई एडिशनल document किसी बैंक के संस्थान द्वारा मांगे जाते हैं । तो उसकी जानकारी आपको उस  bank या संस्था द्वारा मिल जाएगी ।

10th Pass Marksheet Loan कैसे प्राप्त करें –

किसी भी बैंक या प्राइवेट संस्था द्वारा मार्कशीट लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान से steps को फॉलो करना होगा ।
  • पहले आपको अपने area में पता करना होगा । कि कौन कौन सी bank के फाइनेंस कंपनियां marksheet पर लोन प्रदान करते हैं ।
  • अब आप को बैंक या  फाइनेंस कंपनियों से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके ऑफिस में जाना होगा ।
  • ऑफिस जाकर आप लोन के  बारे में सारी जानकारी प्राप्त करें । और फिर उनके द्वारा बताए गए सारे process को फॉलो करें ।
  • जिसके पश्चात यदि बैंक या फाइनेंस कंपनियों को लगेगा कि आप लोन प्राप्त करने के योग्य हैं । और आप लोन भुगतान कर सकते हैं । तो आपको Loan प्रदान कर दिया जाएगा ।
तो दोस्तों इस तरह से आप 10th Pass Marksheet Loan प्राप्त कर सकते हैं । यदि आप को यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें । साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें । हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे ।  ||धन्यवाद||
Tags: 10th 12th pass marksheet loan kaise let,document for 10th 12th pass marksheet loan,

Leave a Comment