1 Click में Computer में 100 Software कैसे डाल

0
4

1 Click me Computer me Multiple Software kaise install kare in Hindi

सब से पहिला पता करे Software auto installation की हमे क्यों जरूरत है तो friends देखा गया है की आज कल market में Most of User आपने Computer या laptop में genuine window use नहीं करते है क्यों की सीधी बात है वो हमारे budget के बहार होते है और उसी कारण हम Computer में Duplicate window का use करते है और इसी वजह बहोत बार हमारे computer में operating system related problems आते रहते है तो ऐसे situation में हम कही बार computer को format कर देते है या किसी से करवा लेते है और ऐसे में अगर हम किसी और से computer format कर के लेते है तो लाज़मी बात है उसे पैसे देने पडता है पर अगर हम खुद computer या laptop में Window install करते है तो हमारे उतने पैसे बच जाते है पर उसमे लगने वाले basic Software हमे एक -एक कर के Download और install करना पड़ता जिस के वजह से हमारा बहोत time भी wast हो जाता है.इसीलिए आज हम जो तरीका आप को बताने जा रहे है उससे आप को केवल एक ही Software को Open करना है जिस के बाद आप के मन पसंत Software आप computer में install कर सकते हो वो भी बिना किसी जानकारी के जिस से आप का समय और पैसे दोनों भी बच जायेंगे तो चले पता करे 1 Click में Computer में 100 Software कैसे डाले.


Computer me Software kaise install kare||1 Click में Computer में 100 Software कैसे डाल

1) सब पहिला से सामने दिए website पर Click करे जिस का नाम है ninite.com

Ninite.com एक ऐसी वेबसाइट है जहा हम User’s को लगने वाले Computer के हर basic Software यहां Available है जिसे users bulk में add कर के एक ही समय में आपने computer या laptop में install कर सकते है और तो और इस website की popularity इतनी big है की जहा दुनिआ के बड़े -बड़े webmaster (blogger) ने ninite.com के function पर comment किया है जिसे आप निचे दिए image में देख सकते हैं

2) दोस्तों आप इस website पर जाते हो तो आप के सामने multiple application की एक List दिख जाएगी जहा आप आपने favorite Software को select कर के निचे Get Your Ninite बटन पर click कर सकते हो

3) Get Your Ninite बटन पर click करते ही आप के सामने एक installer डाउनलोड के लिए पुछा जायेगा जिसे download कर दीजिय अब download किये file को simply open करीये जैसे ही आप इस Setup file को open करते हो वैसे ही यह installer अपना काम करना शुरू कर देगा जैसे की आप ने जो – जो Software Add किये है वो सारे SoftwareAutomatic आप के computer में install हो जायेगे आप को बस जाकर चाय – नास्ता कर के आना है और जब आप चाय – नास्ता करके आओगे तब आप के सारे favorite Software Automatic कंप्यूटर में install हुए होंगे तो दोस्तों यह एक Best Website है जिसका आप जरूर इस्तिमाल करना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here