नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ” सीसीए की फुल फॉर्म” के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि,
सीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है
या फिर सीसीए का मतलब क्या होता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीसीए की फुल फॉर्म के बारे में तथा सीसीए के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं।
दुनिया में लगभग 150 से अधिक देश हैं और इतने देश होने के कारण उन देशों को अच्छे ढंग से चलाने के लिए हर देश में एक राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का पद होता है, क्योंकि कोई भी देश तभी अच्छे से चल पाता है, जब उसे संभालने वाला कोई मुख्य व्यक्ति होता है उस व्यक्ति को प्रशासनिक भाषा में प्रधानमंत्री या फिर राष्ट्रपति कहा जाता है।
हमारा भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है, हालांकि साल 1947 के पहले हमारा भारत देश अंग्रेजों का गुलाम था।
हमारे भारत मे अंग्रेजों के आने के पहले राजतंत्र चलता था अर्थात हमारे भारत के सभी राज्यों को विभिन्न राजा संभालते थे, जिसमें महाराणा प्रताप,बप्पा रावल,महाराजा जयसिंह, महाराजा मानसिंह, महाराज वासुदेव इत्यादि प्रमुख थे।
परंतु अंग्रेजों के आने के बाद अंग्रेजो ने हमारे भारत देश के बहुत से राज्यों पर अपना अधिकार जमा लिया था, परंतु हमारे भारत देश के लोग भी शांति से नहीं बैठे और वह लगातार अंग्रेजों का प्रतिकार करते रहे जिसके फलस्वरूप साल 1947 में 15 अगस्त को हमारा भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गया और उसके बाद हमारे भारत देश में राज तंत्र को समाप्त करके लोकतंत्र की व्यवस्था की गई।
जिसके तहत हमारे भारत देश में प्रधानमंत्री, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री जैसे पदों का चुनाव होने लगा। हमारे भारत देश में प्रथम नागरिक भारत के राष्ट्रपति को माना जाता है परंतु हमारे भारत देश में राष्ट्रपति
से ज्यादा प्रधानमंत्री के पद का महत्व होता है।
हमारे भारत देश में 28 से अधिक राज्य हैं और उन सभी राज्यों को अच्छे से चलाने के लिए उन सभी राज्यों में किसी न किसी पार्टी का मुख्यमंत्री है।
हमारे भारत देश में असंख्य पार्टियां हैं, जो अलग-अलग राज्यों में सत्ता पर काबिज हैं, जैसे भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, अकाली दल इत्यादि, ऐसी ही एक पार्टी है कम्युनिस्ट पार्टी, जिसका इतिहास हमारे भारत में काफी रक्तरंजित रहा है।
सीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है
सबसे पहले तो आइए जान लेते हैं कि सीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है। सीसीए का फुल फॉर्म होता है “कम्युनिस्ट कंट्रोल एक्ट”
सीसीए को हिंदी में क्या कहते हैं
सीसीए का अंग्रेजी में फुल फॉर्म होता है कम्युनिस्ट कंट्रोल एक्ट और इसे हिंदी में कम्युनिस्ट नियंत्रण अधिनियम कहा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कांग्रेस सरकार का एक अधिनियम है जिसे साल 1954 में पारित किया गया था।
इस एक्ट के तहत अमेरिका में कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना या फिर कम्युनिस्ट पार्टी को किसी भी प्रकार से सहयोग करना अपराध माना गया था।
CCA कानून कब लागू किया गया था
सीसीए कानून को साल 1954 में लागू किया गया था।
कम्युनिस्ट कंट्रोल एक्ट का उद्देश्य क्या था
कम्युनिस्ट कंट्रोल एक्ट अमेरिका में लागू हुआ था और इस एक्ट के अनुसार अमेरिका में कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना या फिर कम्युनिस्ट पार्टी को किसी भी प्रकार से सहयोग करना अपराध माना गया था।
सीसीए के अन्य फुलफोरम
Chief Controller of Accounts
Controller of Certifying Authorities
California College of the Arts
Controller of Communication Accounts Ministry of Communications and Information Technology
Chief Controller of Accounts Indian Ministry of Finance
Common Cryptographic Algorithm
Citrix Certified Administrator
Chromated Copper Arsenate
Commercial Capital Access
Credit Card Action
Capital Cost Annuity
Chartered Certified Accountants
Capital Cost Allowance
Certifying Acceptance Agent
Certified Computer Accountant
Communications Carrier Assembly
Contract Change Authorization
Coolant Control Assembly
Cold Cranking Amperes
Child Care Assistant
Critical Care Associate
Certified Crop Adviser
Certified Crime Analyst
Certified Citrix Administrator
Corporate Construction Associate
Certified Coding Associate
Community College of Aurora
California College of The Arts
Community College Association
Canadian Corporation Assets
Cruising Club of America
Common Canadian Athletes
Canadian Canoe Association
Clogging Champions of America
Carrier-controlled Approach
Central Contracting Authority
Container Control Activity
Contamination Control Area
Contingency Capabilities Assessment
Contract Construction Agent
Correct Counter Attack
Circuit Card Assembly
Centcom Combat Analysis