Google pay App Se Paise Kaise Kamaye?|What is Google pay? Isse Paise Kaise Kamaye?
अब हम बात करते है google pay app से money earn करने के बारे में, मैं यहाँ सबकुछ step by step बता रहा हूँ ताकि आपको आसानी से समझ आ सके.
– सबसे पहले अपने फ़ोन में Google pay को download करे और install करे।
– App को install करने के बाद अपना mobile no. Enter करे और उसे OTP से verify कर ले। साथ ही अपना bank account add करना न भूले।
How to earn money from Google pay app in hindi||Google pay app Kya hai aur isse paisa kaise kamaye
– अपने bank account को add करने के लिए आप इन steps को follow करे।
1.Google pay app के Top corner में Add Bank Account केoption पर click करे।
2.अब अपना bank account select करे।
3.उसके बाद आपके फ़ोन से bank को link करने के लिए एक message send किया जायेगा जिससे आपके phone से थोड़ा सा charge लिया जायेगा।
4.Bank account को verify करने के बाद आप कही भी Transaction कर सकते हो।
Note:- Enter किया गया फ़ोन no. आपके bank account से link(add) होना चाहिए।
Bank account के add हो जाने के बाद, किसी भी google pay app के user को Rs.1 send करे जिससे आपको Rs.51 cashback मिल जायेगा। ये पैसे अगले 48 घंटे में आपके bank account में add हो जाते हैं।
– Google pay user को Rs.1 send करने के लिए इन steps को follow करे।
1.Google pay app से पहला transaction करने के लिए payment button पर click करे, उसके बाद New पर click करे।2.New button पर click करने के बाद, New UPI Id send के option पर click करे।
3.अब उस व्यक्ति की UPI ID enter करे, जिसे आप Rs.1 send करना चाहते है।
4.अब अपनी UPI PIN enter करे और अपने friend को Rs.1 send करदे।
5.उसके तुरंत बाद आपको Rs.51 मिल जायेगा।
Important Note:- Rs.51 Cashback वाला offer बंद कर दिया गया है। Google pay app से Rs. 9,000 तक कमाने के लिए आप इसके offers का use करे।
आप अपना referral link social media जैसे Facebook और whatsapp पे भी शेयर करके earning कर सकते हो। जैसे ही आपका friend इस app को download करके अपना first payment करेगा, वैसे ही आपको ₹101 का बोनस दिया जायेगा। ये offer सिर्फ 24 जुलाई तक है, so इसका फायदा जल्दी उठाये।
Google pay app में बहुत से offers दिए गए है जिससे आप Rs. 9000 तक कमा सकते हो। Google pay app के offers की details नीचे दी गयी है।
Google pay App से ₹9000 तक कैसे कमाये?
Google pay के इन offers का use करके आप महीने में google pay से Rs. 9,000 रूपए तक कमा सकते हो।
1. Invite Friend to Google pay
पहला option है अपने friends को Invite करने का जिसमे आप अपनी referral link को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते हो। अगर कोई friend आपके link से इस app को download करता है और अपना पहला payment करता है तो आपको ₹101 मिलेंगे। ये offer 24 जुलाई तक valid है इसका लाभ जल्दी दे जल्दी लेने की कोशिश करे।
2. Pay or Get Rs.150 or More
अगर आप किसी को ₹150 या इससे ज्यादा का payment करते हो या किसी से friend से recieve करते हो तो आपको एक scratch card मिलता है। जिसमें आप ₹1000 तक जीत सकते हो। इस offer का इस्तेमाल करके आप 1 हफ्ते के अंदर 5 scratch cards तक जीत सकते है।
– इस offer का use करने के लिए इन steps को follow करे।
*.Simple Pay और Get Paid के option पर जाये।
*.उसके बाद pay now के button पर click करे।
*.अब आपको pay करना है, याद रहे आप जिसे भी पैसे send करे ₹500 से ज्यादा pay करियेगा।
3. Lucky Friday Scratch card
इस offer में every friday एक Lucky user को 1 लाख तक का price मिलता है। इस ऑफर में हिस्सा लेने के लिए offer के section में pay anyone this week पर जाके participate कर सकते हो। वहां आपको किसी google pay user को Rs.500+ send करने होते है, if you’re lucky user int his week तो आपको 1 लाख price दिया जाता है।
4. Pay Your Monthly Bills on google pay
Google pay app का use करके आप Electricity, water, gas, DTH, mobile postpaid और भी बहुत से bills pay कर सकते हो। ₹100से ज्यादा का bill pay करने पर आपको एक scratch card मिलता है। जिसमे आप ₹1000 तक जीत सकते हो।
Google pay Payment App Features in Hindi|google pay ke features in hindi
यहाँ मैं आपको google pay app के other features के बारे में बता देता हूँ। Google pay ऐप इस्तेमाल करने के फायदे, Tez app benefits.
*.आप directly आपने पैसे Bank account में transfer कर सकते हो। Simply अपने Bank account को Google pay app से link करे।
*.Google pay app में आपके पैसे totally safe है। क्योंकि इस app में 24/7 protection by pay shield और multi layered security add की गयी है। जिसमे आपकी payment पूरी तरह से सेफ है।
*.google pay cash mode के जरिये आप instantly payment send और recieve कर सकते हो।
*.Google pay app Hindi, English, Bengali, Gujarati, Kannada,Marathi, Tamil and Telugu जैसी भाषाओं को support करता है।
*.google pay app में हर week कुछ new contest चलाये जाते है।
bhai but yar mere google pay mai भाई मेरे गूगल पाय अक्कोउट मई मुझे स्क्रैच कार्ड नहीं मिलते तो मई क्या करू भाई सेंड मए
Is keval 18 sal Vale hi use karte hai