Home theatre ko wireless kaise banaye|how to make wireless Bluetooth home theatre in hindi

home theatre kaise banaye,woofer kaise banaye,home theater banane ka tarika,bluetooth speaker kaise banaye,how to make bluetooth hometheater,bluetooth headphone kaise banaye,home theatre kaise banate hain,bluetooth kaise banaye

Market में ऐसे कई होम थियेटर मौजूद है जिनमें कई खास features दिए गये हैं। इन home theatre की दमदार आवाज ही यूजर्स को इनकी ओर आकर्षित करती है। इनमें AUX, USB, Bluetooth जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। लेकिन कुछ कम बजट के होम थियेटर में यह फीचर्स मौजूद नहीं होते हैं। तो आइये जानते है कि क्यों आपके होम थियेटर में Bluetooth का होना जरुरी है। आप भी घर बैठे अपने सिंपल होम थियेटर में Bluetooth जैसे फीचर को शामिल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे कुछ ट्रिक्स जो आपके simple home theatre को बना देगा और भी शानदार।


ब्लूटूथ की क्या है खासियत|advantage of Bluetooth home theatre in hindi
अगर आपके home theatre में ब्लूटूथ फीचर है तो आप उसे अपने सिस्टम या smartphone से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा Bluetooth के जरिये आप 100 मीटर रेंज से भी अपने home theatre के जरिये गाना सुन सकते है। अपने होम थियेटर को स्मार्टफोन या laptop से ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट कर के कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं।


कैसे बनाये अपने सिंपल होम थियेटर को ब्लूटूथ होम थिएटर|how to make wireless Bluetooth home theatre in hindi|simple home theatre ko wireless me convert kaise kare
इसके लिए सबसे पहले यूजर को BLUETOOTH AUDIO  USB  RECIVER को खरीदना होगा। जिससे होम थियेटर को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सके। USB RECIVER DEVICE के साथ आपको 3.5mm की ऑडियो केबल मिलेगी। जिसके माध्यम से HOME THEATRE को कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा अगर आपके होम थियेटर में AUDIO JACK नहीं मौजूद है तो उसे आप RCA Y केबल से कनेक्ट कर सकते हैं। इस केबल में एक ओर RCA कनेक्टर और दूसरी ओर 3.5 mm ऑडियो जैक मौजूद होता है। 


अब आप इस केबल के जरिये home theatre में कनेक्ट करके BLUETOOTH AUDIO USB RECIVER से जोड़ दे। इसके बाद डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसे USB CHARGER से जोड़ दें। अब आपके ब्लूटूथ USB रिसीवर में पॉवर आने के बाद उसे अपने स्मार्टफोन के BLUETOOTH से जोड़े। अब ब्लूटूथ कनेक्ट कर आपके होम थियेटर में अपने स्मार्टफोन के जरिये अपने मनपसंद सॉंग सुने।

Read also-

Google pay app क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

1 Click में Computer में 100 Software कैसे डाल

Tik tok app se paisa kaise kamaye

Leave a Comment