Marksheet me apna naam change kaise kare||how to change my name legaly in hindi

Legal taur par apna naam change kaise kare|How to change my name legally In Hindi

आज कल के समय में कई बार ऐसे हालत आ जाते है जिनके कारण हमे अपना नाम बदलवाना या उसमे surname जुडवाना जरूरी हो जाता है | ऐसे में सबसे प हले लोगो के सामने ये समस्या आती है की ऐसा कैसे करे क्योकि उन को प्रोसेस (Name Change procedure) की जानकारी नही होती है आइये आप को बताते है की आप अपना name, surname कैसे बदल सकते है या इसमें कैसे नया surname जोड़ सकते हो  नाम बदलवाने (Name Change procedure) के लिए चरण निम्नलिखित है |

न्यूज़ पेपर में नाम बदलने (Name Change procedure) का प्रकाशन:-
सबसे पहले आप किसी भी दो news paper में advertisement देना होगा की आप अपना name या surname बदलवाना चाहते हो इसके लिए शर्त यह है की एक news paper उस राज्य की लोकल भाषा में होना चाहिए व दूसरा न्यूज़ पेपर English में होना चाहिए|news paper में विज्ञापन के लिए भी आपको 10 रूपए के stamp paper पर affidavit टाइप करवाना होगा  (स्टाम्प फीस राज्य के अनुसार अलग भी हो सकती है दिल्ली में ये 10 रूपए ही है) उसमे पहले अपना नाम व address age के साथ लिखेगे,फिर लिखेगे की में भारत का नागरिक हु तथा बाद में लिखेगे की में अपना नाम बदलना चाहता हु तथा अपना नया नाम भी लिखेगे, affidavit साधारणत: इंग्लिश में ही होता है तो में इसका English रूप ही आप लोगो के सामने पेश कर रहा हु.  ये affidavit कैसे लिखे ये निम्नलिखित है:-
PART OF E- STAMP CERTIFICATE NO. INDL:………(यहा स्टाम्प पेपर का नंबर लिखे)……………………..
AFFIDAVIT FOR NAME CHANGEI ……………..(यहा अपना पुराना नाम लिखे)……………….… S,D,W/O SH./SMT.  ….…(यहा अपने पति/पिता का नाम)…………………  R/O …………………………(यहा अपना पता)……………………………………………………………………., do hereby solemnly affirm and declared as under:
1.I am citizen of India and residing at the above said address.
2.That my present name is……(यहा पर अपना पुराना नाम ही लिखे)…………………now I want to change my old name to new name/surname ……………(यहा अपना नया नाम या सरनेम जो आपको बदलवानाहै लिखे)…………………..
3.This is my true and correct statement.4.That if any information inthis affidavit is found to be false or be incompleteat any stage now or later I am liable to be prosecuted under relevant law.
Deponent
Verification:Verified at New Delhi on this ….(उस दिन की तारीख)………………. that the contents of the above affidavit are true and correct to the best of my knowledge and belief.
Deponent
ये affidavit को आप notary करवा ले तथा इसके साथ अपना aadhar card की copy भी संकलन करे | इसके बाद आप इसे अपने पास के news paper office दफ्तर में इसकी fees के साथ छपने के लिए दे | तथा जिस दिन आपका ये विज्ञापन न्यूज़ पेपर में आ जाये आप उस news paper की एक copy  अपने पास रख ले |

reason of advertisement||प्रकाशन का कारण:-
ऐसा इसलिए किया जाता है अगर किसी व्यक्ति या सरकारी डिपार्टमेंट को आपके नाम बदलने से ऐतराज है तो वो इसके लिए कोर्ट में objection ले सके| जैसे की कोई criminal जिस पर case चल रहा है या सजा काट चूका है और अपना नाम बदलने की (Name Change procedure) कोशिस करे तो उसे रोका जा सके और इसीलिए ये दो news paper में भी दिया जाता है तथा लोकल news paper भी इसीलिए जरूरी है की अगर कोई व्यक्ति English padhna नही जानता है तो वो उस राज्य की local language में ये न्यूज़ padh ले | अगर किसी को कोई objection होगा तो वो आप पर case कर देगा वरना मामला साफ है |

Document for name change in hindi प्रकाशन के लिए डाक्यूमेंट्स:- जब आपका नाम उस news paper में छप कर आ जाये तो आप एक और affidavit जो की 10 रूपए के stamp paper पर ही बनेगा बनवाए | यह affidavit  भी पहले दिए affidavit  की तरह ही होगा उसमे सिर्फ आपने एक नया para जोड़ना है जिसमे ये लिखा हो  की में क्यों अपना name या surname बदलवाना चाहता हु | उधारहण के लिए आपने अपने name के पीछे कुछ नही लगवाया है या फिर आपका surname नही लगा है और आप अपना surname लगवाना चाहते है तो आप लिखेगे की मेरा सरनेम….ये है और बचपन में मेरे परिवारवालों ने इसे मेरे नाम के पीछे नही लगवाया था तो में अब इसे लगवाना चाहता हु | या फिर कोई लडकी शादी के बाद अपने पिता के surname को छोड़ कर अपने husband का surname लगवाना चाहती है तो वो यही कारण देगी की मेरी शादी ……..तारीख को हुई थी और मेरे पति का सरनेम ये ….. है जिसे में अपने नाम के साथ जोड़ना चाहती हु या फिर इस अपने पिता से मिले सरनेम को हटवाकर अपने पति का सरनेम जोड़ना चाहती हु | या फिर कोई अपने नाम से संतुष्ट नही है और वो इसे बदलना चाहता है | ऐसी ही प्रकार की  स्तिथि हम लोगो के सामने आती है इसके लिए आप लोग उस स्तिथि का पूरा विवरण इस एफिडेविट में दे |

Procedure to change name on 10th and 12 thmarksheet|10 aur 12 class ki marksheet me apna naam kaise change badle
इसके अलावा आप को एक एप्लीकेशन/application भी To, the controller of publication के नाम से देनी है | उसमे भी आपके नाम या सरनेम बदलने का कारण लिखा हो |
इसके बाद आप को ये (1) एप्लीकेशन, (2) एफिडेविट, (3) न्यूज़ पेपर, (4) अपना आधार कार्ड  (5) व(सरनेम बदलने की स्तिथि में पति या माता-पिता का भी आधार कार्ड जिसमे उनका सरनेम लिखा हो और ये सब उनके आधार कार्ड में भी ना हो तो उसके लिए एक अलग से एफिडेविट जिसमे इसके बारे कारण दिया हो)को ले जाकर आप अपने जिला व राज्य के controller of publication के ऑफिस में जा कर publication के लिए जो भी उस राज्य में फीस ली जाती हो उसकी स्लिप कटवा ले तथा ये सभी दस्तावेज इस कटी हुई फीस के साथ जमा करवा दे |

Sabhi document me apna naam kaise change kare|how to change name in all document in hindi 
इसके बाद आपका नाम आपके सरकारी राजपत्र में आपके Name Change के colum में जिसमे नाम बदलने की सूचना प्रकाशित होती है आपको आपके दिए गये पते पर डाक  द्वारा भेज दिया जायेगा |

ऐसा होने पर आपका Name Change का procedure official  तौर पर पूरा हो जाता है | इसके बाद आप उस पेपर की कॉपी लगाकर बाकि के documents जैसे कि pan card , voter id और आधार कार्ड में अपना Name change करवा सकते है| या आप अपना नाम इन documents में ना भी बदलवाना चाहे तो इस name change डॉक्यूमेंट की copy लगवा कर अपना काम चलवा सकते है|

Name change application in hindi|naam badlne ka tarika 
समय सीमा:- इस सारी (Name Change procedure)प्रकिर्या को पूरा होने के दो चरण है पहले में आपका नाम न्यूज़ पेपरमें आना जिसमे की  सामान्यत:  तीन दिन का समय लगता है तथा दुसरे चरण में जब आप सरकार के राजपत्र में नाम आने के लिए आवेदन करते है तो इस प्रोसेस को पूरा होने में कम से कम 2 महीने लग जाते है  क्योकि राज्य सरकार का राजपत्र या गजट महीने में एक बार ही निकलता है |

Tags-Name change application in hindi|naam badlne ka tarika,Sabhi document me apna naam kaise change kare|how to change name in all document in hindi,Procedure to change name on 10th and 12 thmarksheet|10 aur 12 class ki marksheet me apna naam kaise change badle

6 thoughts on “Marksheet me apna naam change kaise kare||how to change my name legaly in hindi”

Leave a Comment