Mobile SIM Se Sona Kaise Nikale|Mobile SIM Se Sona Nikaalne Ki Vidhi

Sim se Sona nikalne ki vidhi:आज हम इस बारे में बात करने वाले हैं वह काफी इंटरेस्टिंग मुद्दा है क्योंकि Gold Recovery टॉपिक के बारे में मुझे काफी लोग पूछते हैं सर motherboard,mobile sim,Mobile Cheap se Sona kaise Nikalte hai तो यह पोस्ट आज उनके लिए ही है ।

Kya circuit board mein Sona hota Hai या motherboard mein Sona hota Hai तो ऐसे ही कई सवाल के बाद मैंने उस पर रिसर्च किया मैं सबसे पहले कंप्यूटर लैब गया और वहां से कुछ मदरबोर्ड के सर्किट ,कुछ टूल्स और केमिकल लिक्विड जमा किया और एक होम मेड एक्सपेरिमेंट के बाद यह प्रयोग 80 परसेंट तक सफल हुआ और अब मैं काफी एक्साइटेड हूं यह आप सबके सामने लाने के लिए.

तो चलो ज्यादा टाइम खराब ना करते हुए आज के पोस्ट की शुरूआत करते हैं 

दोस्तों मदर बोर्ड , मोबाइल sim मोबाइल के पार्टस में Sona होता है और शुद्ध रूप में नहीं होता जैसे कि गोल्ड का शुद्ध रूप 24 कैरट होता है और नॉर्मल ज्वेलरी 19 कैरेट की होती है 

तो मदरबोरड में जो सोना हो तो होता है वह कम कैरट का होता है और मैं आपको बता दूं कि पूरे मदर बोर्ड या पीसीबी में सोना नहीं होता

सोना केवल केवल मदर बोर्ड के pin और joint में होता है यानी की मदर बोर्ड पर जो पिन लगे होते हैं उनके अंदर की मेटल कोपर ही रहेगी पर उनके ऊपर जो कोटिंग होगी वह सोने की होगी 

तो अब यह सवाल आता है कि इसे हम कैसे निकालें तो  motherboard Se Sona nikaalne ke liye पहले आपको यह पता होना चाहिए कि लोग इस तकनीक से पैसे कैसे कमाते हैं

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर हारडवेयर फील्ड से हो तो आपको सिरामिक प्रोसेसर पता ही होगा जो इस strong नहीं होता है यानि किसी ने उसे पटक दिया तो वह टूट जाता है

और उस cpu पर जो पिन लगे होते थे उसमें कोई भी गोल्ड प्लेटिंग नहीं होती थी क्योंकि उसमें 18 कैरेट सोना इस्तेमाल किया जाता था तो अगर आप एक scrap वाले हो तो आप उसके पिन तोड़ तोड़ कर सुनार को दे दे तो वह तुम्हें पैसे देगा

अमेरिका कनाडा में लोग भंगार का बिजनेस स्टार्ट करते हैं । यानि पुराने लैपटॉप ,कंप्यूटर ,मदर बोर्ड पीसीबी , मोबाइल सर्किट को खरीदते हैं और उन्हें बड़े-बड़े मशीन में डालकर इनमें से गोल्ड निकाल कर सोने के भाव से बेचते हैं. दोस्तों इसे इंडस्ट्रियल गोल्ड भी कहा जाता है. बड़े-बड़े इंडस्ट्रियल लोग इस बिज़नेस से लाखों करोड़ों कमा रहे हैं और तो और भंगार के माल को फिर से इस्तेमाल किया जाता है तो यह सब एक बिजनेस  है

एक्सपेरिमेंट घर पर करने के लिए आपको एसिड पर थोड़ा खर्चा करना पड़ेगा 

हो सकता है मदरबोर्ड से सोना निकलने के बाद भी आपको रिटर्न में उतना ही पैसे मिले या ज्यादा वह आप पर निर्भर है तुम कहां कहां से गोल्डन पार्ट को जमा कर रहे हो 

Motherboard mobile sim Se Sona nikaalne ki vidhi Hindi mein|

सबसे पहले हम वीडियो कारड , साउंड कार्ड ,पीसीबी के गोल्डन प्लेट ,मोबाइल की चिप के गोल्डन प्लेट, sim के गोल्डन प्लेट ,को कटर से तोड़ कर जमा कर ले,

याद रखे खाली गोल्डन प्लेट ही जमा करें इसके अलावा जो प्लास्टिक हो उन्हें निकाल दे

इसके बाद इन सारे पार्ट को जमा करो फिर तीन बाल्टी  लो

उसमें से एक बाल्टी में पानी डालो दूसरी पार्टी में नाइट्रिक एसिड डालो और तीसरी पार्टी में चिप्स डालो

नोट :  एक्सपेरिमेंट चालू करने के पहले अपने हाथों में दस्ताने जरुर पहले
अब नाइट्रिक एसिड को पानी वाली बाल्टी में डाल दें और हिलाकर 5 मिनट तक ऐसे ही रखें 

फिर उसके बाद एसिड और पानी को तीसरी वाली बाल्टी में डाल दें यानी की चिप्स वाली बाल्टी में डाल दें और 10 मिनट तक इंतजार करें

आप को पानी में कुछ कलर दिखेंगे और पानी में बुलबुले फूटेंगे जैसे ही पानी में उबाल आएगा वैसे ही सारे बोर्ड के मेडल से सोना की प्लेट निकल कर पानी पर तैरने लगेगी 

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी तो अब इंतजार किस बात का अगर आप साइंस लवर हो और मेरी तरह नए-नए एक्सपेरिमेंट करने के शौकीन हो तो आप यह जरूर आजमाएं और पैसे कमाए ज्यादा.जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं.

Tags:
Sim se Sona nikalne ki process
Recover gold from Sim Card
Sim Card se Sona kaise nikale
Sim Card se gold Nikale
Sim Card se Sona nikalne ka Tariqa
Mobile ke motherboard Se Sona kaise nikale

Leave a Comment